नगर निगम बोर्ड की बैठक हंगामेदार, 25 एजेंडा पारित

धनबाद : डीआरडीए सभागार में हुई नगर निगम बोर्ड की बैठक में हंगामें के बीच सभी 25 एजेंडे को पारित कर लिया गया. 14 वें वित्तीय आयोग की जितनी भी योजनाएं हाई लेबल कमिटी द्वारा पारित की गयी थी उसकी प्रशासनिक स्वीकृति दी गयी.

डिस्ट्रीक मिनरल फंड से तीन सौ करोड़ की योजना का प्रस्ताव को भी बोर्ड में लाया गया जिसे पारित करा लिया गया. बैठक के पश्चात मीडिया से बात करते हुए मेयर चन्द्र शेखर अग्रवाल ने बताया कि शहीद शशिकांत पांडे के नाम से झरिया में सड़क निर्माण का प्रस्ताव एवं स्व. सुर्यदेव सिंह चौक का सौंदर्यकरण को भी बोर्ड में हरि झंडी मिल गयी है.

इधर स्वच्छता एप्प में लगातार घट रहे रैंकिग को लेकर उन्होने कहा कि निगम इसपर गंभीर है. पार्षर्दो के हंगामे पर कहा कि जब अधिकारी शिथिल पड़ते है तो उनके खिलाफ आवाज उठना लाजमी है. इस लोकतंत्र में अपनी बात रखने का अधिकार सभी को है. उन्होने यह भी कहा कि पार्षदो के हंगामे से यह पता चलता है कि निगम में सब कुछ ठीक नही चल रहा. 

Web Title : STORMY MEETING OF THE MUNICIPAL BOARD 25 PASS AGENDA