विद्यालय चले चलाये अभियान पर कार्यशाला का आयोजन

धनबाद : पुरे राज्य भर में विद्यालय चले-चलाएं अभियान 2016 की शुरुआत आठ से 30 अप्रैल तक विद्यालय स्तर पर होने जा रही है.

इसी के निमित मंगलवार को कला भवन इनडोर स्टेडियम में कार्यशाला का आयोजन हुआ.

कार्यशाला में एरिया आफिसर, बीईईओ, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रखंड साधनसेवी, संकुल साधनसेवी, जिला साधनसेवी, सभी कस्तूरबा वार्डन एवं हमारा विद्यालय के प्रधान हिस्सा लेने पहुंचे.

डीएसई बांके बिहारी सिंह के दवारा पूर्व में ही सभी क्षेत्र के शिक्षा पदाधिकारी एवं कार्यक्रम प्रखंड पदाधिकारी को पत्र लिखा गया था.

कार्यशाला का उद्घाटन डीडीसी अशोक कुमार सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष रोबिन चंद्र गोराई जिला शिक्षा पदाधिकारी धर्मदेव राय ने किया.

डीईओ धर्मदेव राय ने बताया पूर्व में स्कुल चले हम अभियान की शुरूवात की गई थी और आज इसी अभियान को विस्तारीकरण करके विद्यालय चले-चलाएं अभियान की नीवं रखी गई हैं जिसकी शुरूवात आठ अप्रैल से होगी.

उन्होने कहा आठ से 30 अप्रैल तक चलने वाले इस अभियान के निमित कई कार्यक्रम लिये गये हैं.

अभियान के अंतिम दिन 30 अप्रैल को विद्यालय स्तर पर स्वच्छता, नियमित उपस्थिति, ठहराव आदि का संकल्प के साथ -साथ विद्यालय में सफेद झंडा फहराया जाना हैं.

राज्य सरकार के निर्देशानुसार पुरे राज्य भर में मंगलवार को एक साथ अभियान को सफल बनाने को लेकर कार्यशाला आयोजित की गई.

Web Title : WORKSHOP ON VIDYALAY CHALE CHALAYE ABHIYAN

Post Tags:

Workshop