डीजीएमएस कार्यालय पर कोल मांइस फेडरेशन का प्रदर्शन

धनबाद : कोल इंडिया लिमिटेड के अनुषंगी कंपनियो के ओवरमैन जो कि दितीय श्रेणी प्रबंधक सर्टीफिकेट होल्डर हैं उन्हे तत्काल प्रभाव से पदोन्नती देने तथा कोल इंडिया के अनुषंगी कंपनियो के रिक्त पदो को भरने, माइनिंग सरदार,ओवरमैन को मैन पावर बजट के आधार पर कोल इंडिया के सभी अनुषंगी कंपनियो में नियुक्ती करने सहित तीन सुत्री मांगो को लेकर कोल माइनर फेडरेशन आॅफ इंडिया के बैनर तले युनियन के नेता व कार्यकत्ताओ ने डीजीएमएस कार्यालय धरना सह प्रदर्शन किया.

सभा की अध्यक्षता कर रहे फेडरेशन के अध्यक्ष सुनील मुखर्जी ने भारत सरकार के श्रम मंत्रालय खासकर डीजीएमएस के क्रिया कलापो पर गम्भीर सवाल उठाये. उन्होने कहा डीजीएमएस कार्यालय अपने दायित्व को निभाने में असफल शाबित हो रहा हैं.

आज कोल इंडिया के अंतर्गत संचालित प्राइवेट कंपनिया नियमो से परे जाकर कोयले का उत्खनन कर रही हैं और डीजीएमएस पंगु बनकर केवल तमाशबीन हैं.

आन्दोलनकारियो ने इस एक दिवसीय धरना प्रदर्शन के बीच डीजीएमएस प्रबन्धन को आगे वृहत आनदोलन की चेतावनी दी.

धरना में फेडरेशन के महामंत्री आरके तिवारी, मोहन बेलदार, संजय साहु, विपूल कुमार राय, संजय पासवान, डीडी महतो आदि उपस्थित हुए.

Web Title : PROTEST OF COAL MINES FEDERATION IN FRONT OF DGMS OFFICE