विश्व शौचालय दिवस के अवसर प्रशिक्षण-सह-मेला कार्यक्रम

धनबाद - संसाधन केंद्र भिस्तीपाड़ा में प्रखंड स्तरीय विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों का प्रशिक्षण-सह-मेला एवं विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

प्रशिक्षण में आरटीआई अधिनियम की विशेषताएं, सदस्यों को प्रदत्त शक्ति एवं कार्य , विद्यालयों को उपलब्ध कराई जा रही विभिन्न अनुदानों एवं शौचालय-स्वच्छता के संबंध में स्लाइड के माध्यम से लगभग 800 सदस्यों को एसआर पी दिलीप कुमार कर्ण के द्वारा जानकारी दी गयी.

कार्यक्रम में  उपायुक्त  ए. दोड्डे, प्रशिक्षु IAS माधवी मिश्रा, प्रखंड प्रमुख, ज़िप सदस्य, बीडीओ, कार्यपालक अभियंता समेत कई लोग उपस्थित थे.रेलवे के कायाकल्प के लिए रेल विकास शिविर प्रारम्भ हुआ

Web Title : WORLD TOILET DAY TRAINING CUM FAIR PROGRAM