समाधान टीम ने श्रृंखला बनाकर दिया एकता का सन्देश

धनबाद : एकता ,अखण्डता, प्रेम,भाई चारा आपस में पुरे देश में बनी रहें इस उदेश्य के साथ धनबाद की समाधान सदस्यों की टीम ने एक मानव श्रुंखला बनाई. इस मानव श्रुंखला में समाधान टीम के 80 वोलियन्टिएर्स ने भाग लिया.

सभी वोलियन्टिएर्स ने समाज के लिये ,देश के विकास के लिये अपना बहुमूल्य योगदान देंने का संकल्प लिया. इतना ही नहीं सभी ने अपने परिवार को किसी भी हालत में टूटने नहीं देंने की बात कही.

इस मौके पर प्रियंक ,प्रियंका, उमेश, हेपी सिंह पंकज यादव, विमल कुमार, रमण, अभिषेक, अभिषेक पांडेय, गुलशन, नेहा ,प्रीति ,नाजिया आदि शामिल थे.

Web Title : INTEGRATION SAMADHAN TEAM DELIVERED THE MESSAGE OF A SERIES