दो लाख घरों में जुट का थैला पंहुचायेगी समाधान की टीम

धनबाद : अपने रोजमर्रा के जीवन में प्लास्टिक का उपयोग कम कर थैला का इस्तेमाल करने के लिए लोगो को जागरूक करने के लिए धनबाद की समाधान टीम दो लाख घरों में जुट के थैले पंहुचाएगी.

इसकी शुरुआत 31 दिसंबर को रंधीर वर्मा चौक से होगी. जंहा टीम के सदस्य पहला थैला नगर आयुक्त को बेचेंगे.

जुट बैग को टीम बेहद कम दाम 15 रूपये में मुहैया कराएगी. जुट बैग को बैंक, ऑफीस, रेलवे स्टेशन ,कॉलोनी हर जगह जाकर लोगो को दिया जाएगा.

समाधान टीम ने अलौकिक ग्रुप के सीओ को 11 सौ बैग देने के लिए धन्यवाद दिया

 

Web Title : TWO MILLION HOMES WILL JUTE BAG SAMADHAN TEAM