समाधान टीम को रांची आने का मिला न्यौता

धनबाद : झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास से धनबाद के लोकप्रिय विधायक व समाधान के सदस्य राजसिंहा ने पुरी समाधान टीम को धनबाद एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री से वार्ता की. सीएम ने समाधान के कार्यों की सराहना की. मुख्यमंत्री से समाधान के 80 वोलियन्टिएर्स ने कहा हमलोगों ने शहीद हीरा झा के नाम से एक विद्यालय खोला हैं, और इसका उद्घाटन आपके द्वारा हो.

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने हामी भरते हुए कहा मैं ज़रूर इस विद्यालय का उदघाटन करूँगा. जल्द ही समाधान की पुरी टीम रांची जायेगी. समाधान टीम में दीपा सिंह, शिखा बावेजा, नीकीता, शुबी, प्रीति, आध्यासिंह, नेहा, नाजिया, प्रियंका, तेजन, अविनाश, म्रिगेँद्र, प्रियंक सिंह, रवींद्र ,उमेश ,रमण ,भोला ,गुलशन ,सत्या ,टिंकू ,साहिल ,नवनीत ,दीपु उपस्थित थे.

Web Title : SAMADHAN TEAM INVITED TO RANCHI BY CM