ग्रामीणों ने हाईवा रोका

धनबाद : मुगमा कापासारा कोलीयरी में हाईवा से कोयला लोडकर सेन्ट्रल पुल में कोयला गिरता है. परन्तु कापासारा कोलयरी जानेवाला रास्ते को ईसीएल दारा पीसीसी रोड बनाए जा रहे है. इसी बजह से हाईवा कापासारा होते हुए, कोलयरी नही जा सकती थी. इसी कारण हाईवा परिचालन मुगमा मोड़ होते हुए ग्रामीण रास्ते से कोलयरी जा रही थी.

इससे खफा ग्रामीणों ने हाईवा परिचालन रोक दिया. ग्रामीणों का कहना है की यह ग्रामीण रास्ता है और इसमे कई विधालय पड़ते है एवं रास्ते में छोटे - छोटे बच्चे खेलते रहते है. हाईवा रोकने वालों में ग्रामीण में मुखिया बिमल रवानी, ललीत पासवान, संजय गुप्ता, ललन शर्मा, बाबू अंसारी, बाला दा, राजू झा, धर्मेन्द्र यादव, अर्जुन साव, कुन्दन साव के अलावा अनेको ग्रामीण उपस्थित थे.

Web Title : VILLAGERS STOPPED HAIWA