स्वच्छ भारत मिशन की सफलता के आलोक जागरूकता रैली

धनबाद :  स्वच्छ भारत मिशन की सफलता के आलोक में धनबाद उपायुक्त के निर्देशानुसार आज स्कूली बच्चों के बीच शहर में जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली रणधीर वर्मा चैक से शुरू होकर कोर्ट रोड रोड में भ्रमण के बाद समाप्त हुई. रैली में शामिल एचई हाई स्कूल की प्राचार्या निलम सिन्हा ने बताया कि स्वच्छता के प्रति लोग जागरूक हो स्वच्छ भारत मिशन की सफलता में लोग आगे आये दुसरे देशो के मुकाबले भारत देश भी सफलता की ओर अगसर हो सके इन्ही उद्धेश्यो के साथ रैली निकाली गयी.

Web Title : AWARENESS RALLY FOR SUCCESS OF CLEAN INDIA MISSION