मैट्रिक-इंटर में खराब प्रदर्शन वाले स्कूलों की होगी जांच

धनबाद : इससाल मैट्रिक और इंटर की परीक्षाओं में राज्य का रिजल्ट खराब होने को मानव संसाधन विकास विभाग ने गंभीरता से लिया है.

स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की सचिव आराधना पटनायक ने राज्य के सभी डीसी को इस संबंध में पत्र लिखा है. उनसे कहा है कि जिन स्कूलों या इंटर कॉलेजों का रिजल्ट खराब हुआ है, उनकी जांच कराई जाए.

Web Title : WORST METRIC INTER SCHOOLS PERFORMERS TO BE SCRUTINIZED