15 जुलाई तक मनरेगाकर्मियों के खाते में डाकघरों से बैंकों में होंगे ट्रांसफर, दूर होंगे बिचौलिए

धनबाद : ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाले विकास कार्य और मनरेगा मे होने वाली कामों की शुक्रवार को प्रधान सचिव एनएन पांडेय ने समीक्षा की. वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए हुई समीक्षा में सचिव ने सभी जिलों के डीडीसी को निर्देश दिया कि मनरेगाकर्मियों के एकाउंट्स 15 जुलाई तक डाकघर से हटाकर बैंकों में ट्रांसफर करें.

डाकघर में एकाउंट रहने से बिजौलिया लगातार हेराफेरी कर रहे हैं. बैंक में मजूदरों का एकाउंट होने से उनको मिलने वाली राशि सीधे उन तक ही पहुंचेगी. धनबाद में करीब 1 लाख 8 हजार जॉबकार्ड होल्डर हैं जिनमें एक्टिव जॉबकार्डधारी 76 हजार के करीब है.

वहीं प्रधान सचिव ने धनबाद डीडीसी को निर्देश दिया कि जिले में जितना डोभा निर्माण पूरा हो गया है, उनकी फोटा मुख्यमंत्री द्वारा लांच एप पर अपलोड करें. जितना फोटा अपलोड होगा, उतने ही डोभा निर्माण पूरा माना जाएगा.

Web Title : MNRGAEMPLOYEES TO BE BENIFITTED AS ACCOUNT TRANSFERED