22 मई को होगा एक्स र्थी इवैंट ग्रप का आर्डिशन

धनबाद : एक्स र्थी इवैंट ग्रप और युवा प्रगति संगठन के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 22 मई को धनबाद के बबलू धर्मशाला में सिंगिंग, डांसिंग और मॉडलिंग के क्षेत्र में हुनर बाजो का आर्डिशन लिया जायेगा. फाइनल में विजय होने वाले प्रतिभागियो को 50 हजार कैश अवार्ड देकर सम्मानित किया जायेगा.

यह जानकारी आयोजको ने शुक्रवार को गांधी सेवा सदन में आयोजित पत्रकार वार्ता में दी . प्रेस को सम्बोधित करतें हुए ऋषि कमल पांडेय ने बताया कि राज्य के सात जिलों रांची, धनबाद, रामगढ़, हजारीबाग, बोकारो जमशेदपुर, देवघर और डाल्टेनगंज में आर्डिशन लिया जा रहा है और अबतक रांची में 135 लोगो का आर्डिशन लेकर उनमें 60 का चयन टॉप 100 की सुची में किया गया है.

उन्होने बताया सिंगिंग, डांसिंग और मॉडलिंग के क्षेत्र मेंयुवाओ व बच्चों में छीपी प्रतिभा को बाहर लाना ऐसे प्रतियोगिताएं आयोजित करना हमारा मुख्य उड्ढेश्य है. उन्होने आगे बताया कि प्रतिभागियो को दो ग्रुप में बांटा गया है एक ग्रुप में 5 से 15 और दुसरे गु्रप में 15 से 25 साल के बच्चें युवा भाग लेंगे जब्कि माडलिंग के क्षेत्र में 18 से 25 वर्ष के युवा ही भाग ले सकते है.

उन्होने बताया प्रत्येक ग्रुप के विजेता प्रतिभागियो को जुनियर और सीनियर में 50 -50 हजार का कैश अवार्ड दिया जायेगा. प्रेस वार्ता को ऋषि कमल पांडेय के अलावे रवि कुमार वैदया, अभिषेक मिश्रा, विवके सिंह आदि ने भी सम्बोधित किया.  

Web Title : X3 EVENT GROUPS AUDITION ON MAY 22