राजस्व कर्मचारी के रिश्वत लेने के मामले की होगी उच्चस्तरीय जांच

धनबाद : धनबाद अंचल के राजस्व कर्मचारी संतोष मिश्रा के घूसकांड की उच्चस्तरीय जांच होगी. डीसी केएन झा ने इस संबंध में आदेश जारी किया है. डीसी के आदेश पर गुरुवार को तीन सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया गया, जिसमें उप विकास आयुक्त अशोक कुमार सिंह ,अपर समाहर्ता सत्येंद्र कुमार और अनुमंडल पदाधिकारी महेश कुमार संथालिया को शामिल किया गया है. डीसी ने जांच टीम को 15 दिनों में जांच रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है.

राजस्व कर्मचारी पर जमाबंदी और म्यूटेशन के नाम पर घूस लेने का आरोप लगाया गया था, साक्ष्य के रूप में आरोप लगाने वाले शख्स ने डीसी को स्टिंग की सीडी सौंपी थी. जिसके बाद डीसी ने मामले की जांच अपर नगर आयुक्त विजय गुप्ता से कराई थी, विजय गुप्ता ने अपनी जांच रिपोर्ट में राजस्व कर्मचारी संतोष मिश्रा को दोषी पाया.


Web Title : HIGH LEVEL INQUIRY OF REVENUE STAFFS BRIBERY SCAM CASE