विधुत महाप्रबंधक से बिजली कनेक्शन पुनः जोड़ने की मांग

धनबाद : गुरूवार को रांगाटाड़ स्थित मित्रा कांपलेक्स के दुकानदार विभाग द्वारा काटी गई बिजली कनेक्शन को पुनः जोड़ने की मांग के साथ विधुत महाप्रबंधक पीआर रंजन के पास पहुंचे. विदित हो कि पिछले दिनो 11 मई को हाई कोर्ट के निर्देश पर विभाग द्वारा रात में अभियान चलाकर मित्रा कांपलेक्स के 56 दुकानो का बिजली कनेक्शन काट दिया गया था.

कोर्ट की अगली तिथि में दुकानो की वैधता की जांच कर दोबारा बिजली जोड़ने के आदेश के आलोक में दुकानदार महाप्रबंधक पीआर रंजन के पास पहुंचे थे. कुष्णा अपराटमेंट और मित्रा कांपलेक्स के जमीन विवाद को लेकर पूर्व से ही हाईकोर्ट में मामला लंबित है. कुष्णा अपार्टमेंट के 5 व 6 तल्ला को अवैध ठहराते हुए कोर्ट के आदेश पर पानी व बिजली कनेक्शन काट दिया गया है. इस सम्बंध में पीआर रंजन ने बताया कि मामला न्यायालय में है कोर्ट के आदेश पर ही विभाग किसी भी तरह के कदम उठायेगी.

Web Title : AGAIN SEEKING TO ADD POWER CONNECTION TO POWER MANAGER