एसीएम ने किया आरक्षण कार्यालय का निरीक्षण

धनबाद : एसीएम प्रवीणसिन्हा एवं सहायक कमांडेंट बीएल जाट ने गुरुवार को धनबाद स्टेशन के आरक्षण कार्यालय का निरीक्षण किया. सीनियर डीसीएम आशीष कुमार के निर्देश पर दोनों अधिकारी तत्काल टिकट के समय दिन के दस बजे आरक्षण कार्यालय पहुंचे. अधिकारियों को सूचना थी कि तत्काल टिकट के समय दलालों की उपस्थिति होती है और वे कतार में खड़े लोगों के साथ मारपीट कर जबरन आगे से काउंटर पर दूसरे के आईडी से टिकट लेते हैं.

उनके पास कई लोगों की आईडी टिकट फार्म भरा होता है. दलाल टिकट की कालाबाजारी करते हैं. इसे रोकने पकड़ने के लिए दोनों अधिकारी पहुंचे और कई लोगों के टिकट फॉर्म की जांच की गई. आरक्षण कार्यालय के बाद दोनों अधिकारी साधारण टिकट घर गए और यहां भी निरीक्षण किया.

Web Title : RESERVATION OFFICE INSPECTED BY ACM