रहस्यमय स्थिति में युवक की मौत

राजंगज : डोमन पुर बस्ती में बुधवार की सुबह सुबह साईं नर्सिंग होम के बाहर एक ऑटो में एक युवक लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. बाद में युवक की पहचान 23 वर्षीय श्री नाथ रवानी के रूप में हुआ. वह राजगंज में रहता था और ऑटो चलाता था.

परिजनों के अनुसार सुबह उसके तीन दोस्त संतोष, गणेश और प्रदीप के साथ गया था. इसके बाद उन्हें उसकी मौत की खबर मिली. वहीं जिस जगह पर उसकी शव मिली है उससे कुछ ही दुरी पर एनएच - 2 पर खुन के धब्बे मिले है. वहां टायर के रगड़ के निशान मिले है. फिलहाल पुलिस श्रीनाथ की मौत पर दोनों एंगल (हत्या और दुर्घटना) पर काम कर रही है.

Web Title : YOUNG MAN DEATH IN MYSTERIOUS CONDITION