लोजपा के प्रदेश महासचिव बने बसंत कुमार

धनबाद -बसंत कुमार सिंह को लोजपा के प्रदेश महासचिव बनाये गये. महासचिव बनाये जाने पर आज सर्किट हाउस में उनका अभिनन्दन किया गया. इस मौके अपर उपस्थित लोजपा के जिलाध्यक्ष नरेश पासवान सहित अन्य लोगो ने बसंत सिंह का माला पहना कर अभिनन्दन किया.

जिलाध्यक्ष ने कहा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान द्वारा बसंत को मनोनीत किया है. इस मौके पर उपस्थित प्रदेश महासचिव सह धनबाद लोकसभा प्रमुख कृष्णदेव कुमार ने कहा कि अगर झारखण्ड में गठबंधन होती है तो 15 और नहीं होने पर 81 सीटो पर पार्टी चुनाव लड़ेगी.

उन्होंने धनबाद में बाघमारा,निरसा,सिंदरी और टुंडी पर अपनी पार्टी कि दावेदारी पेश की. इस मौके पर दीनानाथ ठाकुर, महेश पासवान, फूल जोशी, डीएन पासवान, जितेंद्र शर्मा,नसीम अंसारी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.

Web Title : FROM LJP BASANT KUMAR BECAME THE GENERAL SECRETARY STATE