युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

धनबाद : दुकान मालिक द्वारा दुकान खाली करने के मानसिक दबाव झेल रहे माडा कॉलोनी निवासी युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. युवक सचित था और वह 27 वर्ष का था. 2012 में ही उसकी शादी हुई थी. सचित को एक वर्ष की एक बेटी है और पत्नी गर्ववती है ऐसे में घटना की खबर से पुरे मोहल्ले में मायूसी का माहौल छा गया.

मृतक के भाई राकेश ने बताया कि सचित ने चन्दन नमक व्यक्ति से तीन वर्ष पहले रणधीर वर्मा चौक पर एक दुकान पांच वर्ष के लीज पर लिया था. इन तीन वर्षो में सचित ने दुकान को स्थापित कर दुकान से अच्छी कमाई करनी शुरू कर दी थी. सचित की आमदनी को देखते हुए चन्दन ने उसको दुकान खाली करने का दबाव बनाना शुरू कर दिया. दुकान खाली करने को लेकर सचित कुछ दिनों से मानसिक तनाव में था.

राकेश ने बताया कि उसने बीती रात से सचित को नहीं देखा था. आज कुछ ग्राहकों ने उसे फ़ोन कर कहा कि सचित ने दुकान नहीं खोला है और उसने ज़ेरॉक्स का काम लिया हुआ है. दोपहर को जब वो घर पंहुचा तो पाया की सचित का कमरा अंदर से बंद था काफी खटखटाने पर भी दरवाजा नहीं खुला. खिड़की से देखने पर सचित को पंखे से लटका हुआ पाया.

 

Web Title : A YOUNG MAN COMMITTED SUICIDE BY HANGING