स्नैक्स फैक्ट्री में लगी आग, हजारों की क्षति

झरिया : बुधवार को झरिया के चार नम्बर में अवैध रूप से चल रहे स्नैक्स के कारखाने में अचानक आग लग गई जिससे अगल बगल के लोगो में अफरा तफरी मच गई. आनन फानन में स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को तुरंत मौके पर बुलाया गया. दोपहर के वक्त लगी इस आग में हजारों की सम्पति जल कर राख हो गई.

दुर्गा स्वीट्स के ऊपर यह अवैध कारोबार चलता था. यह काफी संवेदनशील इलाका माना जाता है. आग बुझने के बाद न तो कोई मालिक सामने आया और न हीं कोई मुंशी. पर कहा जाता है की यह कारखाना बगल में ही चल रहे ताज होटल के मालिक की बताई जाती है.

Web Title : FIRE IN SNACKS FACTORY DAMAGED THOUSANDS