पुटकी में वज्रपात से युवक की मौत

पुटकी : पुटकी थाना क्षेत्र के पुटकी 10 न.  खटाल के पास बुधवार को वज्रपात से एक युवक की मौत हो गयी. बताया जा रहा है की मृतक रोहित कुमार (17 वर्ष) नहाने के लिए बगल के नदी में जा रहा था.

कुछ दूर जाने के बाद वर्षा होने लगी तो वह वापस घर आने लगा इस दौरान वह वज्रपात की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गयी.

मृतक इंटरमीडियट का छात्र था उसके पिता दूध बेचने का काम करते है. घटना के बाद परिजनों का रो,रो कर बुरा हाल है एवं आप पास के लोगो मे इस धटना से मातम छाया हुआ है.

Web Title : YOUTH KILLED BY LIGHTNING

Post Tags:

Youth killed