ट्रैक्टर की चपेट में आकर युवक की मौत

धनबाद :पुटकी-पुटकी थाना क्षेत्र के मुनिडीह ओपी अंतर्गत पुटकी-मुनिडीह मुख्य मार्ग के धोबनी चन्द्रवंशी चौक के पास  मोटरसाइकिल न0jh10af 1579 पर दो युवक मुनिडीह से पुटकी आने के क्रम में पिछ से आ रही ट्रैक्टर की चपेट में आ गए.

घटना में पंकज पासवान (16 वर्ष ) की धटना स्थल पर ही मौत हो गयी, वही पीछे बैठा संदीप कुमार दे ( 16 वर्ष )धायल हो गया जिसे मुनिडीह अस्पताल भारती कराया गया है.

पंकज पासवान की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने पुटकी -मुनिडीह मुख्य मार्ग को जाम कर दिया और उचित मुआवजे की मांग करने लगे.

लोगो का कहना था की इस सड़क पर पर आये दिन ऐसी धटना होती आ रही है जिसका कारन है की इस रोड पर मनमानी तरीके से ट्रेक्टर ,हाईवा चलाये है. इस रोड में ब्रेकर ओर स्टीट लाईट की ब्यवथा होने से धटना को काफी हद तक रोका जा सकता है.

बता दे की मृतक के पिता ईस्ट बसुरिया थाना में पदस्थपित एएसआई रमेश पासवान का पुत्र है.  रमेश पासवान अपनी पत्नी को ईलाज कराने पटना गए हुए है. जिन्हें घटना की सुचना दे दी गयी है.

मौके पर पुटकी पुलिस,केंदुआ पुलिस ने पहुँच कर ग्रामीणों को समझाबुझा कर जाम को हटाया ओर ट्रेक्टर को जब्त कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया

लोगो की माने तो अगर युवक ने हेलमेट पहना होता तो शायद उसकी जान बाख सकती थी. बता दे की युवक के सिर में गह्ररी चोट आई है. और युवक ने हेलमेट नहीं पहन रखा था.

Web Title : YOUTH KILLED BY THE TRACTOR

Post Tags:

Youth killed