श्रावणी मेला के लिए स्पेशल ट्रेन

रांची : दक्षिण पूर्व रेलवे रांची मंडल द्वारा श्रावणी मेला के श्रद्धालुओ की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रांची-भागलपुर-रांची के बीच विशेष ट्रेन दिनांक 15.07.2017 से दिनांक 09.08.2017 तक चलायी जाएगी.

1. स्पेशल ट्रेन संख्या 08603 रांची से भागलपुर के लिए दिनांक 15.07.2017 से प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को 12:15 बजे खुलेगी.

2. स्पेशल ट्रेन संख्या 08604 भागलपुर से रांची के लिए दिनांक 16.07.2017 से प्रत्येक बुधवार  एवं रविवार  को 16:55 बजे खुलेगी.  ट्रेन में कुल 12 कोचेस जिसमे 10 अनारक्षित एवं 2 एस.एल.आर होंगे.
         
विशेष ट्रेन की समय सारणी
ट्रेन संख्या 08603 रांची प्रस्थान 12:15, मूरी प्रस्थान 13:35, बोकारो स्टील सिटि प्रस्थान 14:35, भोजुडीह प्रस्थान 17:15, पथारडीह प्रस्थान 18:00, धनबाद प्रस्थान 19:28, मधुपुर प्रस्थान 20:33, मधुपुर प्रस्थान 21:27, जसीडीह प्रस्थान 21:56,झाजा प्रस्थान 22:55, किउल प्रस्थान 00:25 , एवं भागलपुर आगमन 03:45.

ट्रेन संख्या 08604 भागलपुर से प्रस्थान 16:55, किउल प्रस्थान 20:00, झाजा प्रस्थान 21:20, जसीडीह प्रस्थान 21:57, मधुपुर प्रस्थान 22:27, मधुपुर प्रस्थान 23;16, धनबाद प्रस्थान 01:23, पथारडीह प्रस्थान 02:30, भोजुडीह प्रस्थान 03:25, बोकारो स्टील सिटि प्रस्थान 04:55, मूरी प्रस्थान 05:55, एवं रांची आगमन 07:25.

ट्रेन का किराया 

रांची-बोकारो - 60/- रुपये
रांची-धनबाद - 80/- रुपये
रांची-जसीडीह - 125/- रुपये
रांची-भागलपुर - 180/- रुपये

Web Title : SPECIAL TRAIN DURING SHRAVAN MELA FROM RANCHI TO BHAGALPUR

Post Tags:

Train