बोगी के गेट पर खड़े युवक की पोल से टकराकर मौत

गोमो : गोमो स्टेशन के पूर्व रेलवे फाटक के समीप आसनसोल- गया ईएमयू सवारी गाड़ी में बोगी के गेट पर खड़े युवक की  पोल से टकराकर मौत हो गयी.

मृतक की पहचान श्रवण राम के रूप में की गयी. श्रवण झरिया स्थित भौंरा से अपनी पत्नी सीता देवी, सात वर्षीय पुत्री मनीषा और पुत्र शोएब के साथ अपने ससुराल तिलैया जा रहा था.

पत्नी ने बताया कि पति गोमो स्टेशन से पूर्व अपनी सीट से यह कहकर उठा कि लघुशंका करना है. इतना कह कर ट्रेन के दरवाजे पर जैसे पहुंचा ट्रेन के बाहर गिर गया.

श्रवण रायपुर के एक लोहा के फैक्टरी में काम करता था, हाल ही में वह घर आया था

Web Title : YOUTH MAN STANDING AT THE GATE OF THE BOGIE