निर्भया को इन्साफ दिलाने के लिए युवाओं ने निकाला मौन जुलूस

धनबाद : धनबाद के सुदामडीह थाना क्षेत्र में बच्ची के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले को लेकर आज धनबाद के युवाओ ने बिनोद बिहारी चौक से रणधीर वर्मा चौक तक मौन जुलुस निकाला.

मौन जुलुस अगुवाई कर रहे युवा नेता दिलीप सिंह ने बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म मामले में उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग सरकार से की है.

मौन जुलुस में भारी संख्या में लोग अपने मुंह में पट्टी बांधे हुए थे और हाथो में तख्ती लेकर इस घटना का विरोध जता रहे थे.

इसी मामले को लेकर बंगाली वेलफेयर सोसाइटी ने भी घटना का विरोध और आरोपियों को फांसी दिलाने की मांग को लेकर जुलुस निकाला. उन्होंने इस घटना की निंदा की और दोषियों पर सरकार को सख्ती से पेश आने की अपील की

Web Title : YOUTH TOOK AWAY SILENCE FOR JUSTICE TO ENSURE NIRBHAYA