धनबाद : तीन दिवसीय भारत यात्रा पर आये फ्रांस के राष्ट्रपति-फ्रांस्वा ओलांद ने भारत के साथ 16 प्रस्तावित अनुबंधन पर वार्ता की. इसमें रक्षा, रेल, जलवायु परिवर्तन एवं प्रधौगिकी के क्षेत्र में व्यापार विस्तार सम्मिलित थें. परन्तु दोनों देशों के बीच जो एक आक्रामक मुद्दा रहा वो आतंकवाद से सम्बंधित था जिसपर दोनों देशों ने खुलकर बातें की तथा एक दुसरे को आपसी सहयोग देने का निश्चय किया.
राष्ट्रपति ओलांद के शब्दों में “ भारत एवं फ्रांस में आतंकवाद से लड़ने की अद्भुत क्षमता है एवं दोनों देशो को मिलकर इसे ख़त्म करना होगा , उन्होंने आगे कहा “ फ्रांस भारत के साथ मित्रवत हर क्षेत्र में कदमताल करेंगे एवं मुश्किल घड़ी में भारत का साथ रहेगा. उन्होंने पठानकोट हमले की निंदा करते हुए पाकिस्तान पर आतंकवाद के विरुद्ध कार्रवाई करने का दबाव बनाया.
विभिन्न क्षेत्रों में हुए भारत के साथ समझौते पर उन्होंने करार किया एवं इसे पूरा करने में भारत को हरसंभव सहायता देने का वचन दिया.
---रवीन्द्र पाठक, पॉलिटिकल कार्टूनिस्ट ,सिटीलाईव ,धनबाद.