बरवाअड्डा : अपने खर्चे पर सभी स्कूलों में आधार कार्ड बनाने वाले टीम को भेजकर एक सप्ताह के अंदर सभी छात्र-छात्राओं का आधार कार्ड बनाउंगा एवं बैंक खाता खुलवाउंगा. ये घोषणा शनिवार को बरवाअड्डा के प्राथमिक विद्यालय एवं मध्य विद्यालय के अध्यक्षों, शिक्षकों की एक बैठक में जिप सदस्य अशोक कुमार सिंह ने की.
श्री सिंह के बुलावे पर बैठक में क्षेत्र के 50 विद्यालयों के अध्यक्ष व शिक्षक शामिल हुए थे. मौके पर स्कूल के शिक्षकों ने अपने-अपने स्कूलों के चाहरदीवारी, बैंच-डेस्क, बिजली, पानी, बच्चों का बैंक खाता, बच्चों का आधार कार्ड से संबंधित समस्याओं को रखा था. शिक्षकों ने बताया कि स्कूलों को प्रर्याप्त मात्रा में बैंच- डेस्क के लिए राशि विभाग द्वारा नहीं दी गयी है.
जब शिक्षको ने ये बताया की विद्यालय के छात्र-छात्राओं का आधार कार्ड नहीं मिलने के कारण उन्हें छात्रवृति नहीं मिल पा रही है. इस बात को सुनते ही तत्काल उन्होंने घोषणा कर दिया की आधार कार्ड बनाने में आने वाले खर्च का वहन वो खुद करेंगे.
स्कूल के संयोजिकाओं को सरकार से मानदेय देने की मांग भी बैठक में उठाई गयी.
मौके पर गोपाल महतो, राजेंद्र पांडेय, मो. मोबिन अंसारी, इन्दार्नारायण महतो, कालीपद रजवार, अमर तिवारी, अनुज रक्षित, चंद्रदेव यादव, आएन भंडारी, नारायण पांडेय, संध्या देवी, कलावती दास, मीना कुमारी, सुबोध पांडेय, अजहर अंसारी, ताहिर हुसैन समेत दर्जनों शिक्षक व अध्यक्ष मौजूद थे.