निजी क्लीनिको की मनमानी खुले में जला रहे है बयोवेस्ट

धनबाद : स्वास्थ विभाग चाहे जितने भी दावे कर ले पर निजी क्लीनिको पर नकेल कसना उनके बस की बात नहीं. जिन डाक्टरों पर मनुष्य जीवन को बचाने की जिमेवारी रहती है वही महज कुछ पैसे बचाने के लिए आसपास के लोगो के स्वास्थ के साथ खिलवाड़ करने से नहीं चुकते.

हम बात कर रहे हैं निजी स्वास्थ केन्द्रों द्वारा निकलने वाली वयोवेस्ट की जो जहरीला कचरा होता है, जिसमे हर तरह के ओपरेशन से सम्बंधित अंगो के टुकड़े गन्दगी, साफ़ की गयी दवाइयां, रुई, मरीजो को दी गयी सुई के खाली सीसीयां और स्लाय्न की बोतले जिन्हें नियमित एक खास तरीके से विसेस्गय की मौजूदगी में केमिकल द्वारा नस्ट किया जाता है.

पर निजी क्लीनिको को इसकी कोई परवाह नहीं और नहीं किसी का डर नहीं खुले आम अपने क्लिनिक के पीछे खुले में घनी आवादी के बीचोबीच जला देते है. प्रदूषण को दूषित करते है. कुछ ऐसा ही देखने को मिला बरवाअड्डा जी टी रोड से सटे चन्द्रवती क्लिनिक में जन्हे भीड़ वाले इलाके में अपने क्लिनिक के पीछे बेहिचक बयोवेस्ट को जला दिया जाता है.

Web Title : PRIVATE CLINICS BURNS BIOWASTE IN BULK