फर्जी आईकार्ड से बोक्स वोट कराने के फिराक में है छात्र संगठन

धनबाद : संगीन के साये में छात्र संघ का चुनाव होते हुए प्रतीत हो रहा है. कॉलेज कैम्पस में गैंग्स हो या छूट भईया नेता सभी की धमक बढ़ सी गयी है. PK Roy College हो या अन्य, सभी अपने सामर्थय शक्ति का प्रयोग करने से गुरेज नहीं रहे है. बात इतनी सी ही नहीं है, दंड-भाव-भेद सभी को ताक में रखकर सभी छात्र संगठनों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. 

बात यही पर थम नहीं गया, उनके द्वारा फर्जी आईकार्ड बनवाने से गुरेज नहीं रहे है, जिसके कारण फर्जी आईकार्ड बनाने वाली की चांदी है. फर्जी आईकार्ड द्वारा बोक्स वोटिंग रोकना प्रशासन के लिए काफी चुनौतीपूर्ण है.

बात कहें पुलिस प्रशासन या कॉलेज प्रबंधन की सभी उनकी इस कोशिश को नाकाम करने की अलग-अलग दावें कर रहे है, ये तो वक्त ही बतायेगा की कौन कितना सतर्क है.

धनबाद जिले के 16 कॉलेज में मतदान आज. हर कॉलेज में होंगे एक स्टेटिक ऑब्जर्वर. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने चुनाव को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर रखी है, वे सभी मतदान केंद्रों का दौरा भी करेंगे.  सीसीटीवी से होगी चौकस  निगरानी. चुनाव सुबह 9 बजे से 3 बजे तक. मतगणना शाम 4 बजे से शुरू. 16 कॉलेजों में कुल 54 हजार 327 छात्र वोट डालेंगे.

प्रत्याशियों के बीच देर रात चली चुनाव पर परिचर्चा, सभी अपनी पूरी ताकत से प्रचार में जुटे हुए, वही सोशल मीडिया में कुछ ज्यादा सक्रिय दिखें. मुर्गा, दारू, पैसा का भी खेल देखने को मिला. दबी लब्जों में यहाँ तक कहा जा रहा है की जीत के बाद छात्रों को आयशबाज़ी करने का भी ऑफर मिल रहा है. दबंग उम्मीदवारों के कब्जे में कई छात्रों का आईकार्ड. अपने पक्ष में वोट देने के लिए छात्रों को डराने और धमकाने का भी दौर चला.

 

Web Title : VBU ELECTION OF STUDENT UNION IN DHANBAD