जोनल एम्पायर वर्कशाप का हुआ आयोजन

धनबाद : झारखण्ड स्टेट क्रिकेट एशोशियेशन की ओर से तीन दिवसीय जोनल एम्पायर वर्कशाप धनबाद के रेम्शन होटल में आयोजित किया गया. डीएसपी ला एण्ड आर्डर अमीत कुमार के हाथों द्धीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभ आरम्भ किया गया.

वर्कशाप में धनबाद के अलावे रांची, पाकुड़, देवघर के एम्पायर प्रशीक्षण लेने पहुंचे है. तीन दिवसीय यह वर्कशाप 31 तारीख तक चलेगी. बीसीसीआई के सदस्यों सोमनाथ झा, राजु, संजीव कुमार व अन्य के द्धारा एम्पायरों को क्रिकेट के क्षेत्र में तकनीकी जानकारी दी जा रही है.

झारखण्ड स्टेट क्रिकेट एशोशियेशन के सदस्य विनय सिंह ने कहा कि क्रिकेट के क्षेत्र में एम्पायरों का अहम रोल होता है चुकि उनका कोई भी डिसिजन एक महत्वपुर्ण स्थान रखता है और आज के इस दौर में उन एम्पायरो में विभिन्न प्रकार की जो तकनीकी जानकारियां है.

वह उनमें होना जरूरी है और इसी उद्धेश्य के साथ यह तीन दिवसीय वर्कशाप का आयोजन किया गया है.

Web Title : ZONAL EMPIRE WORKSHOP WAS ORGANIZED