अवैध कवाड़ी गोदाम किया गया ध्वस्त

धनबाद : इन दिनों धनबाद जिला प्रशासन सरकारी जमीनों को अतिक्रमण मुक्त बनाने को लेकर सक्रिय है इसी कड़ी में बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के मटकुरिया पुल के पास से पुलिस बल के द्धारा सरकारी जमीन पर बसे अवैध कवाड़ी गोदाम को हटाया गया.

डोजर की मदद से गोदाम को ध्वस्त कर दिया गया. पुलिस के अनुसार किसी खान नामक व्यक्ति के द्धारा यहां अवैध रूप से निर्मित कवाड़ी गोदाम संचालित था. पुलिस कर्मी ने बताया जहां भी इस तरह से सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण किया जायेगा निश्चित रूप से कारवाई होगी.

Web Title : ILLEGAL STORE ROOM WAS DEMOLISHED