मवेशीयों भरा ट्रक पकड़ाया, हंगामा

धनबाद : धनबाद के गोविंदपुर स्थित बरवा हाट के समीप बड़े पैमाने में बिहार और यूपी से अवैध तरीके से ट्रकों में पशुओं को भर-भर कर कोलकाता एवं बंगलादेश के कत्तलखानों में हत्या करने हेतु ले जाया जा रहा था. इसी क्रम में विश्व हिन्दू परिसद एवं भाजपा के कार्यकर्त्ताओं ने जमकर हंगामा प्रदर्शन करते हुए जीटी रोड को जाम कर दिया.

तस्करी में करीब 70 ट्रकों को रोककर 500 पशुओं को मुक्त कराया गया. साथ ही गोविंदपुर पुलिस को घटना की जानकारी दी गयी. लेकिन तब तक ट्रकों के चालक और तस्करी से जुड़े लोग फरार हो गये.

वही विरोध कर रहे लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा है की राज्य सरकार एवं धनबाद जिला प्रशासन सहित क्षेत्रीय नेताओं की मिली भक्त से पशुओं का तस्करी किया जाता हैं. तस्करों का अड्डा इन दिनों धनबाद के गोविंदपुर, बरवाअड्डा,राजगंज, तोपचांची, निरसा सहित जीटी रोड में है.

इन इलाकों में अवैध धंधा धड़ल्ले किया जाता हैं. भ्रष्ट नेताओ के साठ गांठ द्वरा ट्रकों से अवैध वसूली कर उन्हें झारखण्ड से बंगाल बार्डर पार किया जाता हैं. वही विरोध कर रहे आक्रोशित लोगों ने अविलंब पशुओ की तस्करी में रोक लगाने की अपील की.

एसडीएम अभिषेक श्रीवास्तव ने करवाई करते हुए पशूओं को जप्त कर गरीब किसानों के बीच बाँट दिया.

 

Web Title : FULL TRUCK LODED COWS LOOSE RUCKUS