बिजली आपूर्ति के लिए विरोध प्रदर्शन

केंदुआ : विद्युत आपूर्ति बहाल करने, बेहतर पुनर्वास की व्यवस्था करने सहित पांच सूत्री मांगों को लेकर झरिया कोलफील्ड बचाओ समिति के बैनर तले राईज झरिया, धनसार इंडस्ट्रीज कोलियरी के लोगों ने गुरुवार को कुसुंडा क्षेत्रीय कार्यालय के मुख्य द्वार के समक्ष जोरदार प्रदर्शन कर प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

प्रदर्शन के उपरांत समिति के एक प्रतिनिधिमंडल ने क्षेत्र के एपीएम से मुलाकात कर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा और उस पर तुरंत अमल करने की चेतावनी दी. प्रदर्शन के दौरान यह संकल्प लिया गया कि यदि प्रबंधन 15 दिनों के अंदर क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था बहाल नहीं करता है तो क्षेत्र के लोग विश्वकर्मा ओसीपी में अपना त्योहार मनाएंगे.

प्रदर्शन को शिव बालक पासवान, मुरारी शर्मा, रामाशीष प्रसाद, सूर्यदेव पासवान, महेंद्र भुइयां, चंदन धिक्कार, भरनी देवी, मंजू देवी, अशोक भुइयां, त्रिलोकी रवानी आदि ने संबोधित किया.

Web Title : PROTESTS FOR POWER SUPPLY