सीएमपीएफ में आधार से जुड़ने के लिए उमड़ा पेंशनधारियो का हुजूम

धनबाद : धनबाद के कोयला खान भविष्य निधि संगठन (सीएमपीएफ) मुख्यालय , धनबाद में आज पेंशनधारियों की भारी भीड़ उमड़ी. पेंशन धारियों को आधार से जोड़ने के लिए आवेदन जमा लिया जा रहा है.

इस प्रक्रिया में आज एक साथ करीब 300 पेंशन धारियों के पहुंचने से अव्यवस्था का माहौल बना रहा. बुढ़े बुजुर्ग पेंशनधारीयो ने अपना आवेदन जमा कराने को लेकर काफी परेशानियों का सामना किया.

इधर सीएमपीएफ अधीक्षक ने बताया कि भारत सरकार के आदेशानुसार पेंशनधारियों का आधार सिडिंग किया जा रहा है.

Web Title : AADHAR IN CMPF FLOCKED TO JOIN AROUSED WAS PENSIONER