निगम के मनमानी टैक्स वसूली का जेएमएम ने किया विरोध

धनबाद :  नगर निगम द्वारा वसूले जा रहे मनमाने टैक्स एवं जन समस्याओं को लेकर जेएमएम कार्यकर्ताओं ने रणधीर वर्मा चौक पर एक दिवसीय धरना दिया.

पार्टी के सचिव पवन महतो ने कहा कि निगम होल्डिंग टैक्स में अप्रत्याशित वृद्धि की है जिसका जेएमएम कड़ा विरोध करती है. अन्य राज्यों की तुलना में झारखण्ड में होल्डिंग टैक्स सबसे ज्यादा है आने वाले समय में राज्य के मुख्यमंत्री के खिलाफ उग्र आन्दोलन किया जायेगा.

कई गांव को पंचायत से अलग कर निगम में शामिल करने का भी जेएमएम कार्यकर्ताओं ने विरोध किया

Web Title : CORPORATION OPPOSES ARBITRARY TAX RECOVERY JMM