मैथन में उग्र लोगों ने की पत्थरबाजी

धनबाद : डीवीसी मैथन के आवासों पर अवैध कब्जा हटाने गए अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को ग्रामीणों व कब्जाधारियों के भारी विरोध के कारण बैरंग वापस लौटना पड़ा.

इस दौरान ग्रामीणों-कब्जाधारियों ने जमकर पथराव किया. पथराव देख पुलिस बल तथा अधिकारियों को उल्टे पांव भागना पड़ा.

पथराव से डीवीसी के पांच कर्मी, पुलिस निरीक्षक करमपाल उरांव, मैथन थाना प्रभारी एचके मंडल घायल हो गए.

डीवीसी के एक कर्मी रामू राम, होमगार्ड के जवान सत्येन्द्र तिवारी गंभीर रूप से जख्मी हुए.

घायलों का इलाज बीपी नियोगी अस्पताल में चल रहा है.

पुलिस उपद्रवियों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया कर रही है.

शुक्रवार की सुबह दंडाधिकारी की मौजूदगी में डीवीसी प्रबंधन क्षेत्र के के-टाइप आवासीय परिसर से  कब्जाधारियों के आवास खाली करवाने पहुंचा.

इसी दौरान स्थानीय विधायक अरुप चटर्जी अपने समर्थकों के साथ वहां पहुंचे और इसका विरोध किया.

वहां मौजूद डीवीसी के अधिकारियों ने विधायक से उन सभी आवासों को तत्काल तोड़ने की बात कही, जिन आवासों को कब्जाधारी खाली कर चुके थे.

शेष बचे अवैध कब्जाधारियों पर वरीय प्रबंधन से बात कर निर्णय लेने की बात कही.

इसके बाद प्रबंधन ने आवास तोड़ने की प्रक्रिया शुरू की. तभी वहां मौजूद सैकड़ों लोगों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी.

Web Title : ANGRY PEOPLE PELT STONES AT MAITHON