कोल इंडिया अध्यक्ष से वार्ता करने का निर्णय

धनबाद : इंडियन माइन मैनेजर्स एसोसिएशन (इम्मा) ने शुक्रवार की शाम सरायढेला में एक बैठक कर कोल इंडिया के अध्यक्ष के साथ वार्ता करने का निर्णय लिया.

बैठक में निर्णय लिया गया कि इम्मा कोल इंडिया के माइनिंग एक्जक्युटिव के प्रमोशन में जो खामियां हैं, उसे अध्यक्ष के साथ वार्ता कर सुलझाया जा सकता है.

साथ ही निर्णय लिया गया कि कोलियरियों में हो रहे कोयले के डिस्पैच को उत्पादन के रूप में दर्शाया जाए.

इसके साथ कई अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भी विचार-विमर्श किया गया. बैठक में विनोद प्रसाद सिन्हा, के.एन. सिंह, आरके शर्मा, पी चैधरी सहित इम्मा के अन्य थे.

Web Title : IMMA DECIDED TO TALK WITH COAL INDIA PRESIDENT