बेकारबाँध के राजेन्द्र सरोवर के सौंदर्यीकरण की कवायद तेज

धनबाद : बेकारबांध राजेन्द्र सरोवर के सौंदर्यकरण की दिशा में नगर निगम ने अपनी कवायद तेज कर दी है. सोमवार को शिलान्यास के साथ निगम ने इस दिशा में कदम बढ़ा दिया है.

मौके पर नगर आयुक्त मनोज कुमार , मेयर चंद्र शेखर अग्रवाल , डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह , स्थानीय पार्षद पुजा कुमारी , अशोक पाल उपस्थित हुए.

सौंदर्यकरण पर 3 करोड़ 8 लाख का खर्च होगा. नगर आयुक्त ने बताया कि 11 माह में सौंदर्यकरण का कार्य पुरा कर लेने का लक्ष्य है. तालाब के सौंदर्यकरण में , पानी में जमा काई की सफाई , तालाब किनारे के जर्जर चबूतरे की मरम्मत , प्लांटेंशन , समूचित लाईट की व्यवस्था , लोगो के तालाब किनारे बैठने की व्यवस्था आदि काम किया जाना है.

निगम क्षेत्र में कुल 86 तालाब है. नगर आयुक्त ने कहा कि उन सभी तालाबों की साफ -सफाई बनी रहे इसपर भी निगम का विशेष ध्यान है.

Web Title : BEAUTIFICATION OF RAJENDRA SAROVAR OF THE BEKARBANDH