भूली श्याम नगर में रक्तदान शिविर 28 अगस्त को

भूली : प्रति वर्ष खून के अभाव में अनगिनत लोगो की असमय मौत हो जाती है. कई गंभीर रोगों से लड़ रहे जरुरतमंद लोगो को खून नहीं मिल पाता है.

ऐसी ही जरुरतमंदो की जरुरत को पूरा करने का बीड़ा भूली श्यामनगर के रहने वाले कुछ नव युवको ने उठाया है. जो रक्त के लिए जिंदगी और मौत से दो दो हाथ कर रहे लोगो को रक्त मुहैया कराएगी.

इसी क्रम में भूली के श्यामनगर नेताजी सुभास मार्ग में आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमे धनबाद पीएमसीएच ब्लड बैंक को यंहा के युवक लगभग 70 से 100 यूनिट का ब्लड दान करेंगे.

रक्तदान शिविर का आयोजन स्थानीय जॉय स्टूडियो के संचालक राकेश कांति विश्वास की देखरेख में किया जाएगा.

साथ ही इस शिविर के सफलता के लिए विश्वाजित मुखर्जी, गौरव मुखर्जी, सौरभ सिन्हा, सूरज कुमार पासवान, दीपक प्रमाणिक बसंत साव भी कड़ी मेहनत कर रहे है.

Web Title : BHULI SHYAM NAGAR BLOOD DONATION CAMP ON AUGUST 28