सुनो मतदाता सुनो: मतदान कर्तव्य भी है वोट देना अनिवार्य

मतदान हमारा अधिकार ही नहीं बल्कि कर्तव्य भी है.

इसका हर हाल में पालन किया जाना चाहिए.

यह लोकतंत्र में हमारी आस्था का परिचायक है.

हमें अपने मत का प्रयोग निश्चित रूप से करना चाहिए.

यहां तक कि यदि कोई प्रत्याशी उपयुक्त नहीं लगे तो इनमें से कोई नहीं अर्थात नोटा का प्रयोग भी करें, लेकिन मतदान जरूर करें.

डॉ धनंजय कुमार सिंह

व्याख्याता

पी  की रॉय मेमोरियल कॉलेज धनबाद

Web Title : CASTING VOTE IS CONSTITUTIONAL RIGHT