धनबाद में इवीएम गंतव्य को रवाना

धनबाद : प्रचार -प्रसार का शोर थमने के बाद अब बारी मतदान की है.

14 तारीख को होने वाले चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने ड्यूटी पर लगाए गए मतदानकर्मियों को इवीएम के साथ उनके संबंधित बूथों पर भेजने का सिलसिला शुरू हो गया है.

 

सभी छह विधान सभा क्षेत्र के लिए अलग - अलग सामाग्री वितरण स्थल बनाए गए हैं.

धनबाद विधान सभा क्षेत्र के लिए पाॅलिटेक्निक भवन के माइनिंग इंस्टीच्यूट परिसर का उपयोग किया जा रहा है.

वहां 427 बूथों  के लिए ईवीएम उपलब्ध है.

धनबाद एसडीओ सह निवार्ची पदाधिकारी अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि एक बूथ पर पांच मतदान कर्मी लगाये जा रहे हैं.

चूंकि इस बार केवल धनबाद विधान सभा में वीवीपैट का इस्तेमाल किया जायेगा, इसके लिए चार के अलावा एक और कर्मी लगेंगे.

कहा कि सुरक्षित मतदान के लिए कर्मियों के साथ दण्डाधिकारी और पुलिस जवान भी लगाए जा रहे हैं. जो उन्हें सुरक्षित मतदान केंद्र तक पहुंचाएंगे.

उन्हांेने लोगो से अपील की कि 14 तारीख को लोग घरों से निकलंे और निर्भीक होकर अपना मतदान कर लोकतंत्र के इस पर्व का हिस्सा बने

 

सामग्री वितरण स्थल पर सुरक्षा के भी पुख्ता बंदोबस्त हैं. सुरक्षा प्रहरी चारों ओर तैनात हैं. मुख्यद्वार पर बैरियर लगाया गया है.

Web Title : EVM SENT TO THE DISTINATION