वोट की स्याही लगाइए और कुकुन में जायकेदार व्यंजन का मजा लीजिए

चटोरी गली फुड फेस्टिवल 14 से 23 दिसम्बर तक
धनबाद : धनबाद के मतदाताओं के लिए होटल कुकुन ऑफर लेकर आया है.

दस दिवसीय चटोरी गली फुड फेस्टिवल 14 से 23 दिसम्बर तक इस होटल में शुरू हो रहा है.

14 दिसम्बर को मतदान के दिन 25 प्रतिशत की रियायत मतदाताओं को इस होटल में मिलेगी.

पहले आने वाले दस मतदाताओं को 40 प्रतिशत तक की रियायत मिलेगी. रियायत की ऑफर सिर्फ एक दिन के लिए है.

यदि आप लजीज व्यंजन का मज़ा लेना चाहते हैं तो सीधे होटल कुकुन पहुंच जाइए और  अंगुली पर लगी स्याही होटल कर्मी को दिखा दीजिए.

आर्डर  के हिसाब से व्यंजन आपकी थाली में परोस दी जाएगी. जायकेदार व्यंजन चखने के बाद बिल भुगतान के समय 25 प्रतिशत की रियायत आपको मिल जाएगी.

इतना ही नहीं स्पेशल डिस बनाने के लिए लखनउ, दिल्ली व अन्य शहरों से मशहूर सेफ मंगाये गए हैं.

पत्रकारों से होटल के महाप्रबंधक अभय सिंह व उप महाप्रबंधक सुनील सिंह परिहार ने कहा कि धनबाद के लोगों को भारत के प्रसिद्ध स्ट्रीट फूड का स्वाद चखाना इस फुड फेस्टिवल का मकसद है.

यह होटल खान-पान के क्षेत्र में नयी खोज करता ही रहता है.

फुड फेस्टिवल में दिल्ली के मशहूर स्ट्रीट फुड जैसे बटर चिकन, आलू चाट, खस्ता पापड़ी, दही भल्ले सौंठ और दही के साथ ग्रा​हकों को परोसे जाएंगे. लखनऊ के स्ट्रीट व्यंजन जैसे  मखमली कबाब, चिकन और मटन, निहारी कुलचा, तला गोश्त व अन्य व्यंजन चखने पर आप लखनऊ में होने का अहसास करेंगे.

पंजाबी स्ट्रीट व्यंजन में मकई की रोटी और सरसों की साग, अमृतसरी नान, भरवा कुलचा, छोले भटूरे खाते हुए आप पंजाब में होने का अहसास करेंगे.

दक्षिण भारत का वेज व नन वेज आइटम जैसे खस्ता डोसा, आंध्र बिरयानी के अलावा तमिलनाडु, टका र्णाटक व केरल के व्यंजन भी इस फुड फेस्टिवल में मिलेगा.                        

Web Title : CHATORI GALI FOOD FESTIVAL AT DHANBAD