चलो चलें मतदान करने

धनबाद : आपके लिए हर तरह की फैसेलिटी है.

आप एसी के बगैर नहीं रह सकते तो एसी मतदान केंद्र आपके लिए सजा है.

प्रशासन और इस चुनाव को गंभीरता से लेनेवालों ने पूरी तैयारी कर ली है.

हर मतदान केन्द्र और चप्पे-चप्पे में तैनात करने के लिए पर्याप्त बल हैं.

केंद्रीय और राज्य बल के सशस्त्र जवानों की तैनाती के लिए तेजी से कमान कट रहा है.

मतदान केंद्रों पर पोलिंग एजेंट बनाने के लिए मुहल्ले के युवकों की खुशामद हो रही है.

चार-से-पांच सौ रुपए का हर युवक को जुगाड़ है.

नेताओं से पैसे निकालना कठिन है, फिर भी वे इस चुनाव में थोड़ा दिलदार हैं.

बहुत से युवक कई-कई दलों के पोलिंग एजेंट का ठेका ले बैठे हैं.

वे अपना कमीशन भी ले रहे हैं और युवकों को भी पट़टी पढा रहे हैं.

इधर, आज बाजार में सब्जियों की अच्छी आवक थी.

हर क्वाॅलिटी की चीजें थी. सस्ता टमाटर 12 रुपए किलो था.

मिर्ची पांच रुपए पाव. गोभी 5 से लेकर 15 तक का.

लोगों को शनिवार को खिचड़ी खाना भाया.

आज मौसम भी दूसरे दिनों की बनिस्पत ज्यादा सर्द था.

कल भी ऐसा दिन हुआ या बारिश हो गयी!

...इस तरह की अटकलों के बाद भी लोगों ने हिम्मत की है.

कल लोग मतदान करने जाएंगे.

यह अलग बात है कि मोटी राशि खरच कर भी प्रशासन मतदाता जागरूकता को उतना इफेक्टिव नहीं बना पाया,

जितना होना चाहिए.

मैन-टू-मैन कान्टेक्ट प्रशासन का लोगों से शायद ही हुआ.

यहां तक कि चुनाव आयोग की परची लेने के लिए भी लोगों को दौड़ लगानी पड़ी.

लेकिन, लोगों में राजनीतिक दलों के प्रचार से आयी गर्मी है.

वे वोट देने जाएंगे. वोटिंग प्रतिशत पिछले लोकसभा चुनाव की वनिस्पत बढ सकता है.

Web Title : COME FORWORD TO CAST YOUR VOTE