रंगोली चित्रकला प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

झरिया : झरिया के एबी बंग विद्यालय में सोमवार को बच्चों के बीच रंगोली व चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गयी नर्सरी से कक्षा छह तक के लगभग 70 बच्चे इस प्रतियोगिता में शामिल हुए

छह ग्रुप में शामिल बच्चों ने अलग-अलग रंगोली बनाकर अपनी प्रतिभा दिखायी.

विद्यालय के पूर्व सचिव गोविंद मंडल ने बच्चों की प्रतिभा की सराहना की. प्रतियोगिता में रिमङिाम कुमारी ग्रुप प्रथम, अनीश कुमार ग्रुप द्वितीय व दिलीप वर्मा ग्रुप तृतीय स्थान पर रहे. विजेताओं को पुरस्कार दिया गया

Web Title : CHILDREN SHOWED TALENT IN RANGOLI PAINTING COMPETITION