बच्चो ने चित्रकला में दिखाई अपनी प्रतिभा

धनबाद : धनबाद के एचइ स्कुल में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमे कुल 8 विधालयो के छात्र छात्राओ ने भाग लिया.

यह प्रतियोगिता प्रखंड स्तरीय की जा रही है. डिजिटल इंडिया और केशलेस थीम पर आयोजित इस प्रतियोगिता में पोस्टर, जिंगल और स्लोगन पर आधारित छात्र छात्राओ ने अपनी कला के माद्यम से केशलेस और डिजिटल इंडिया को दर्शाया.

वही धनबाद के एचइ स्कुल की प्रभारी प्राचार्य ने बताया की जिनकी चित्रकला सबसे आकर्षित  होगी उनको कल के जिला स्तरीय प्रतियोगिता जो की कल धनबाद के BSS बालवाड़ी स्कुल में होनी जा रही है वे छात्र छात्राये उनसे भाग ले सकेंगे.

Web Title : THE CHILDREN SHOWED THEIR TALENTS IN PAINTING