इंडियन आयल के बैनर तले स्वच्छ जागरूकता अभियान

धनबाद : इंडियन आयल की ओर से स्वच्छता पखवाड़ा के तहत बीएसएस बालिका उच्च विद्यालय में जागरूकता अभियान की शुरूवात की गई. कार्यक्रम का उदघाटण डीईओ डीडी राय ने किया. मौके पर कंपनी के रिटेल सेल्स मैनेजर माणिक विश्वास ग्रीन व्यू पंप के मनैजर पवन शर्मा सहित स्कूल के शिक्षक व छात्राएं उपस्थित हुई.

डीईओ ने कार्यक्रम की सरहाना की एवं स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डाला. माणिक विश्वास ने अपने सम्बोधन में कहा कि देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने स्वच्छ भारत का सपना देखा था और देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस मिशन में जुड़े है इंडियन आयल भी इस मूहिम में कदमताल कर रही है स्वच्छ भारत का सपना सभी के सहयोग से ही पुरा हो सकता है और इसमे बच्चों की भूमिका अहम हो सकती है .

Web Title : CLEAN AWARENESS DRIVE UNDER INDIAN OIL