राजकमल में क्षेत्रीय जूडो कुरास प्रतियोगिता सम्पन्न

धनबाद : 25 जून राजकमल सरस्वती विद्या मन्दिर अशोक नगर धनसार धनबाद के कलावती सभागृह में आयोजित दो दिवसीय क्षेत्रीय जूडो कुरास प्रतियोगिता चानिवार को सम्पन्न हो गया. समापन सत्र में विद्यालय के प्राचार्य राजेश कुमार सिंह ने कहा कि विजेता प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविेय की कामना करता हूँ . उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए विजेता अपने को तैयार करें.

दो दिवसीय क्षेत्रीय जूडो कुरास प्रतियोगिता के परिणाम की घोषणा की गयी.
अन्डर 14 में 30 किलोग्राम में पीयूष कुमार प्रथम राजकमल, 35 किग्रा में राहुल कुमार प्रथम राजकमल, विट्टू कुमार द्वितीय भूली, 45 किग्रा में धीरज कुमार प्रथम राजकमल, सोनू कुमार द्वितीय भूली, 50 किग्रा में सुमीत कुमार प्रथम राजकमल, अक्षय कुमार द्वितीय भूली एवं 50$ में मनीष कुमार भूली ने प्रथम स्थान प्राप्त किया .

अन्डर 17 में 40 किग्रा में विक्रम रजक प्रथम भूली, प्रकाश हेम्ब्रम द्वितीय राजकमल, 45 किग्रा में सुजल कुमार प्रथम राजकमल, मनीष कुमार द्वितीय भूली, 50 किग्रा में मनीष सिंघानिया प्रथम राजकमल, विक्रम सिंह द्वितीय भूली, 55 किग्रा में नितेश सिंह प्रथम राजकमल, 60 किग्रा में भवानी कुमार यादव प्रथम राजकमल, सोनू रजक द्वितीय भूली, बजरंगी पाण्डेय भूली तृतीय, 65 किग्रा में प्रणीत चांकर प्रथम राजकमल, 71 किग्रा में विजय कुमार यादव प्रथम राजकमल एवं 71$ में चंद्रशेखर भाटिया राजकमल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया.

अन्डर 19 जूडो में 45 किग्रा में सूरज कुमार प्रथम भूली, 50 किग्रा में हिमांशु कुमार प्रथम भूली सुमीत कुमार द्वितीय राजकमल, 55 किग्रा में आर्दुा जयसवाल प्रथम भूली, 60 किग्रा में नीरज कुमार प्रथम राजकमल, अक्षय कुमार द्वितीय भूली, 65 किग्रा कुमार मयंक प्रथम भूली, आकाश कुमार द्वितीय राजकमल, 71 किग्रा में ऋत्विक कुमार प्रथम राजकमल, 71$ में आंेकार गुप्ता प्रथम भूली एवं मोनू कुमार राजकमल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया.

जूडो गर्ल्स अन्डर 14 में 40 किग्रा में सिमरन कुमारी प्रथम भूली, 44$ किग्रा में सुमन कुमारी चैहान प्रथम भूली एवं अन्डर 17 जूडो में 44, 48, 52 किग्रा में क्रमश: भूली की खुशबू कुमारी, नेहा कुमारी एवं प्रिया सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया.
कुरास बालक अन्डर 19 में 50, 55, 60, 66, 81 किग्रा में राजकमल के क्रमश : रौशन कुमार, आयुष राज, सोमनाथ भट्टाचार्यजी, प्रज्ज्वल कुमार एवे रिशु कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया.

समापन के मौके पर प्राचार्य राजेुा कुमार सिंह, उप प्राचार्य उमा मिश्रा एवं मनोज कुमार साथ ही झारखण्ड जूडो संघ के तकनीकी सचिव पप्पू कुमार, आलोक चैधरी, तापस कुमार घोष धनबाद जूडो संघ के राहुल चार्मा, विवेक विुााल, आरती कुमारी, एवं चोखर मिश्रा उपस्थित थे.

Web Title : INTERNAL JUDO KURAS COMPETITION ENDS IN RAJKAMAL