धनबाद पब्लिक स्कूल ने अपने स्थापना दिवस पर छात्रों का किया सम्मान

धनबाद : 25 जून 2016 को धनबाद पब्लिक स्कूल में 27वां स्थापना दिवस मनाया गया . इस अवसर पर दसवीं सी बी एस ई बोर्ड परीक्षा 2016 में 10 सी जी पी पानेवाले छात्र -छात्राओं को सम्मानित तथा पुरस्कृत किया गया . साथ ही विद्यालय को गोरवान्वित करने वाले आई आई टी ( जे ई ई ) में 4422 वां रैंक लाने वाले विद्यार्थी हरीश नंदन को तथा 36वां झारखण्ड बी एन सी सी जूनियर विंग,धनबाद की सर्वोतम कैडेट का खिताब पाने एवं फायरिंग में द्वितीय स्थान प्राप्त करनेवाली संस्कृति फुले को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया .

कार्यक्रम का शुभारम्भ द्वीप प्रज्ज्वलन के साथ श्लोक गायन द्वारा हुआ बाद में स्वागत नृत्य भी प्रस्तुत किया गया . इस समारोह में अंग्रेजी ' रेसिटेशन ' प्रतियोगिता आयोजित की गयी जिसमे कक्षा प्रथम से एकादश तक के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया जिसे 6 वर्गों में बांटा गया . विद्यार्थियों ने समूह में भाव-भंगिमा तथा साज़-सज्जा के साथ आकर्षक ढंग से कविता पाठ किया . प्रतियोगिता में निर्णायक मण्डली द्वारा चयनीत सभी ग्रुप के प्रतिभागियों को प्रथम तथा द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया गया .

स्थापना दिवस समारोह में शिक्षा विकास ट्रस्ट के पेट्रोन डा. पी. एन. गुटगुटिया , शिक्षा विकास ट्रस्ट के चेयरमैन तथा विद्यालय के अध्यक्ष श्री रमेश कुमार गुटगुटिया , शिक्षा विकास ट्रस्ट के वाइस चेयरमैन श्री शरत दुदानी , श्री सी वी संघवी ( उपाध्यक्ष धनबाद पब्लिक स्कूल ) शिक्षा विकास ट्रस्ट और धनबाद पब्लिक स्कूल के सचिव सी ए अनिल अग्रवाल , शिक्षा विकास ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष जगदीश प्रसाद काबरा , श्री एस के खेमका आदि गणमान्य उपस्थित थे .

छात्रों के उज्जवल भविष्य और उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के लिए बधाई दी साथ ही बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया . विद्यालय के अध्यक्ष श्री रमेश कुमार गुटगुटिया एवं शिक्षा विकास ट्रस्ट के वाइस चेयरमैन श्री शरत दुदानी ने विद्यालयों के क्रियाकलापों की प्रशंसा एवं बच्चों की सफलता पर बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की .

अन्य सभी सदस्यों ने बच्चों को बधाई देते हुए उनका उत्साहवर्धन किया तथा द्वादश परीक्षा में बहार प्रदर्शन करने हेतु शुभकामनाएं व्यक्त की .

Web Title : DHANBAD PUBLIC SCHOOL CELEBRATES ITS 25 TH FOUNDATION DAY