भूली में कोयला व्यवसायी पर फायरिंग

भूली : भूली के वासेपुर आरा मोड में बीती रात एक कोयला व्यावसायी पर अज्ञात अपराधियों ने जानलेवा किया. सेक्टर पांच निवासी विशाल कुमार सिन्हा पर वासेपुर ओवरब्रिज के नीचे खड़ी एसयूवी पर फायरिंग की गयी.

विशाल को सिर्फ तेज आवाज सुनाई पड़ी थी. आवाज सुनकर उन्होंने एसयूवी रोककर नीचे उतरकर देखा कि दाहिनी तरफ की विंडो का शीशा टूटा हुआ है और गोली का खोखा उसमें फंसा हुआ है.

ये देखते ही विशाल ने तुरंत भूली ओपी को खबर दी. फिर पुलिस ने मौके पर पंहुचकर जांच-पड़ताल की. लॉ एंड आर्डर डीएसपी डीएन बंका ने भी मौके पर पहुंच कर विशाल से पूछताछ की. विशाल कोयला और जमीन के कारोबार से जुड़े हैं.

उन्होंने बताया कि वे सिटी सेंटर से बाइपास होते हुए अपनी एसयूवी से घर लौट रहे थे. ओवरब्रिज के नीचे तेज आवाज होने के कारण गाड़ी रोक दी थी. गाड़ी से उतरने के बाद उन्हें पता चला कि उन पर गोली चलाई गई थी. गोली किसने चलाई, वे देख नहीं पाए थे.

Web Title : COAL BUSINESSMAN FIRING ON BHULI