अंतराष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर जागरूकता रैली

धनबाद : अंतराष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर धनबाद न्यू टाउन हॉल से साक्षरता जागरूकता रैली निकाली गई. रैली को डीडीसी गणेश कुमार ने टाउन हॉल से हरि झंडी दिखाकर रवाना किया.रैली में शामिल साक्षरता कर्मियो ने निरक्षर लोगो को शिक्षा केन्द्र पहुंचकर शिक्षा ग्रहण करने की ओर प्रोत्साहित किया.

रैली में शामिल जिला शिक्षा पदाधिकारी माधूरी कुमारी ने बताया कि धनबाद में आज भी 5 लाख से ज्यादा ऐसे लोग है जो अनपढ़ है और उन्हे साक्षर बनाने की दिशा में कार्य प्रगति पर है.

Web Title : AWARENESS RALLY ON INTERNATIONAL LITERACY DAY