अंतराष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर निकली जागरूकता रैली

धनबाद: अंतराष्ट्रीय साक्षरता दिवस के मौके पर धनबाद के गोल्फ ग्राउण्ड से एक जागरूकता रैली निकाली गई.रैली को स्थानीय विधायक राज सिन्हा ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया. रैली में एक बड़ी संख्या में प्रखण्ड और जिला स्तर पर साक्षरता वाहिनी कर्मियों ओर सदस्यों ने भाग
लिया.रैली गोल्फ ग्राउण्ड से रणधीर वर्मा चौक होते हुए विभिन्न क्षेत्रो का भ्रमण कर वापस गोल्फ ग्राउण्ड पंहुची और रैली की समाप्ति की गयी.

रैली की अगुवाई कर रहे जिला शिक्षा पदाधिकारी धर्मदेव राय ने बताया कि एक सर्वे के अनुसार अब भी 1 लाख 10 हजार के करीब लोग निरक्षर है जिन्हें जल्द साक्षर बनाने का लक्ष्य सरकार ने रखा है. उन्होने बताया कि यह रैली भी निरक्षरो को साक्षर बनाने के लिए चलाये जा रहे अभियान का एक हिस्सा है. और आने वाले दिनो में इस रैली का सकारात्मक प्रभाव लोगो पर पड़ेगा

 

Web Title : INTERNATIONAL LITERACY DAY BELONGED AWARENESS RALLY